भारत के सबसे बेहतरीन आने बाले आईपीओ India's Best UpComing IPO
भारत के सबसे बेहतरीन आने बाले आईपीओ India's Best UpComing IPO
नमस्कार! आज हम बात करने बाले हैं की फ्यूचर में या आने बाले समय में कौन कौन से स्टार्टअप आने बाले है और जिनका Volutions बहुत अच्छा हैं।
*OLA PAYTM PEPARFRY के आईपीओ Plans के बारे में तो सबसे पहले हम OLA के आईपीओ के बारे में बात करेंगे। FINNACIAL 2018 में OLA की PARRENT COMPANY ANI TECHNOLOGY REVENUE YOY 44% से बढ़कर 1860cr. हुआ हैं। और इसका FINNACIAL YEAR 2017 REVENUE 1286Cr.. था। और इन दोनो सालों में COMPANY LOSS में है।
*और अब OLA PLAN कर रही की उसको 2 सालो में अपना INDIAN MARKET में अपना आईपीओ लाना हैं। लेकिन INDIAN MARKET/INDIAN STOCK EXCHANGE के ROOLS & REGULATION के अनुसार COMPANY को IPO के पहले 3 सालों में PROFITABLE रहना होता हैं।
तो अगर OLA अपना आईपीओ अगले 2 सालों में लाना चाहा रही हैं। तो इसका मतलब है की COMPANY अपने FINNACIAL YEAR 2019 में PROFITABLE हुई हो। वैसे अभी OLA ने अपना FINNACIAL YEAR 2019 का RESULT DECLARE नहीं किया हैं
*OLA में बहुत सारे PRIVATE EQUITY FUND AUR VENTURES CAPITAL ने HAVEILLY INVEST कर रखा हैं। OLA में कई बड़े -बड़े INVESTER हैं -SOFTBAK, HYUNDAI. RATAN TATA, SACHIN BANSAL ETC..और जो OLA के INVESTER हैं वह OLA का आईपीओ आने के बाद वो OLA से EXIT ले सकते हैं। और अगर OLA को अच्छा VALUTION मिलता हैं तो वह अच्छा ख़ासा प्रॉफिट भी कमा सकते है।
*OLA की MAIN COMPTETIOR COMPANY UBER है। जिसका भी अभी जल्दी में ही आईपीओ आया है UBER का आईपीओ NYSE (न्यूयोर्क स्टॉक एक्सचेंज ) पर LIST हुआ हैं। और बैसे NYSE पर लिस्ट होने के लिए यह ज़रूरी नहीं हैं की COMPANY PROFITABLE हो अगर कंपनी LOSS MAKING भी हैं तो भी वह NYSE पर लिस्ट हो सकती हैं। बॉस UBER फ़िलहाल LOSS MAKING COMPANY हैं। UBER का आईपीओ आने से पहले UBER का VALUTION 76 बिलियन डॉलर था और आईपीओ आने के बाद UBER का VALUTION 48 बिलियन डॉलर रह गया हैं। जो की उसके PRE आईपीओ से काफी काम है।
*OLA के अलावा और भी स्टार्टअप है जो अपना आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रहे है ज़्यादातर स्टार्टअप्स US BASED STOCK EXCHANGE पर लाने की कोशिश कर रहे है क्युकी वहा पर COMPANY PROFITABILLITY का कोई CONSPTION नहीं हैं
*INDIAN STOCK EXCHANGE पर अपना आईपीओ लेन के लिए SEBI की दूसरी कंडीशन यह है की जो कंपनी अपना आईपीओ ला रही है तो उस कंपनी के प्रमोटर्स के पास उस COMPANY का 20 % STACK होना चाहिये।
*अगर OLA की बात की जाये तो ओला के प्रोमोटर्स के पास OLA का 11-12 % ही STACK है तो अगर OLA को अपना आईपीओ लाना है तो पहले उनके प्रोमोटर्स को अपना कमपनी में STACK बढ़ाना होगा।
*एक CERTAIN GROWTH STAGE आने पर स्टार्टअप्स अपना आईपीओ लाना पसन्द करते है ताकि जो उनके EARLY INVESTERS हैं बो COMPANY से आसानी से EXIT ले सकें।
*सामन्या तौर पर ANGEL INVESTERS & VENTORES CAPITAL COMPANY जब छोटी और प्राइवेट होती हैं। तो वह उसमे इनवेस्ट करना पसन्द करते हैं। और जब COMPANY का आईपीओ आता हैं तो वह कंपनी से EXIT लेना पसन्द करते हैं इसीलिए कई सरे इन्वेस्टर्स SEBI से रिक्वेस्ट कर रहे हैं की COMPANY में जो प्रमोटर्स की 20 % STAKE की जो कंडीशन हैं उसको RELAX कर दे।
*OLA के आलावा PAYTM भी अपना आईपीओ लेन के प्लानिंग कर रहा हैं PAYTM इंडिया सबसे VALUEBLE STARTUP है। जिसका VOLUTIONS लगभग 15 बिलियन डॉलर हैं। यानि एक लाख करोड़ से भी जयदा हैं। अगले 2 -3 सालो में PAYTM भी अपना आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रहा हैं। PAYTM में भी कई बड़े-बड़े INVESTRERS ने इन्वेस्ट किया हैं जैसे की - SOFTBANK , ALIBABA GROUP , वारेन वफ़ेट की कंपनी BERKSHIRE HATHABAY आदि COMPANY ने हवेली इन्वेस्ट किया है। पिछले साल ही पेटम ने BERKSHIRE HATHABAY से 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठायी थी।
*फिलहॉल PAYTM कई सरे अलग़ - अलग़ BOSSINESS में ENTER कर रहा हैं। जैसे की WEALTH MANAGEMENT , CLUOD& HOSTING BUSINESS आदि में।
*OLA और PAYTM के साथ ही एक और कंपनी PAPERFRY जो की एक ऑनलाइन फर्नीचर स्टार्टअप हैं वह भी अपना आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रहा हैं . वैसे कई स्टार्टप अपना आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रहे है। अब देखना यह की कौन कौन से कंपनी जल्दी से जल्दी से PROFITABLE बनती हैं और अपना आईपीओ लेकर बाजार में आती हैं।
हम उम्मीद करते हैं की यह लेख आपको पसंद जरूर आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसको सभी के साथ SHARE जरूर करे। धन्यवाद
Comments
Post a Comment